ईएमआई कैलकुलेटर
Principal का मतलब मूलधन, Interest का मतलब ब्याज , EMI Amount का मतलब ईएमआई का धन होता है।
ईएमआई कैलकुलेटर क्या है?
ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन वेबसाइट आधारित टूल्स है जिसकी सहायता से हम लोग जो होम लोन, कार लोन, बाइक लोन, पर्सनल लोन , व्यापार लोन लेते है।
उस लोन को भरने के लिए प्रत्येक महीने कितने रुपए भरने पड़ेगे इसकी सारी जानकारी बहुत ही कम समय में प्राप्त करते है।
5 लाख होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उदाहरण
अगर आपने 5 लाख रुपए का होम लोन लिया है तथा ईसमे 9.2% की प्रति वर्ष ब्याज दर है और इस लोन को आप 5 वर्ष यानी 60 महीनों तक भरोगे तो इसकी सारी जानकारी इस प्रकार है।
सबसे पहले आपको अपना लोन अमाउंट दर्ज करना है, जो की 5 लाख है तथा इसके बाद आपको अपना ब्याज दर को दर्ज करना है और आखिरी वाले स्केल में ये लोन आप कितने समय तक ले रहे है उसको लिखना है।
अब आपको ईएमआई की गणना करें बटन को दबाना है रिजल्ट कुछ इस प्रकार से आपके सामने प्रदर्शित होंगे
आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार आपको प्रति माह ₹39534.25 की ईएमआई किस्त देनी होगी।